98 Views
मजदूरों का मजदूरों के लिए मजदूरों द्वारा संचालित मानवतावादी संगठन भारतीय मजदूर संगठन प्रयागराज 23 जुलाई 2022 आज सायंकाल 5:00 बजे भारतीय मजदूर संघ कार्यालय, 9 सी वाई चिंतामणि जॉर्ज टाउन, प्रयागराज संघ के जिलाध्यक्ष श्री महेश नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में भारतीय मजदूर संघ से संबंधित विभिन्न उद्योगों में कार्यरत श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया तथा संचालन जिला मंत्री रविकांत जी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा भारत माता भगवान विश्वकर्मा एवं मंत्री जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग प्रमुख राधेश्याम पांडे जी ने बताया कि भोपाल में 23 जुलाई 1955 को ‘स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है’ के उद्घोषक बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती के पावन अवसर पर प्रथम गैर राजनीतिक विश्व श्रम संगठन भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की घोषणा चंद प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में आदरणीय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी द्वारा की गई राष्ट्रहित की चौखट के अंदर मजदूर हित की कल्पना को लेकर मानवतावादी आधारों पर समाज का सर्वांगीण विकास भारतीय मजदूर संघ का लक्ष्य है तथा सह विभाग प्रमुख सुरेश चंद्र ग्लोरिया जी ने अपने संबोधन में राष्ट्रहित उद्योग हित मजदूर हित तीनों विकास का आधार है संपूर्ण राष्ट्र के साथ मजदूरों व उद्योगों का स्थिति की भी एकात्मक है जब तक मजदूर खड़ा है राष्ट्र को गिरने नहीं देगा। राष्ट्र गिर जाएगा तो मजदूर खड़ा नहीं रह सकता है। भारतीय मजदूर संघ ने हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो, के स्थान पर देश के हित में करेंगे काम काम के लेंगे पुरे दाम, मजदूरों दुनिया को एक करो, धन की पूजा श्रम का मान, कीमत दोनों एक समान, गया जमाना आएगा कमाने वाला खिलाएगा, जैसे नारे देकर राष्ट्र को सर्वोपरि स्थान दिया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व उप निदेशक श्री यंत्र वारी जी उपस्थित थे कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में सर्वश्री विभाग प्रमुख राधेश्याम पांडे सह-विभाग प्रमुख सुरेश चंद्र फुलौरिया, संरक्षक केपी दुबे, जिला अध्यक्ष महेश त्रिपाठी, जिला मंत्री रविकांत, रोडवेज के प्रदेश मंत्री सत्यनारायण यादव, जे पी मिश्रा, रघुनंदन सिंह, विक्रम सिंह, स्वराज सिंह, मीडिया प्रभारी श्री जगदंबा प्रसाद विश्वकर्मा, कैलाश नाथ पांडे, आरपी सिंह, रामनारायण, दया शंकर पाल, विजय कुमार, राम रतन सिंह, राकेश पाल, रामप्रताप पांडे, राकेश द्विवेदी, विधिक सलाहकार श्री देवेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।