94 Views
धुबरी (असम):धुबरी जिला के बिलासीपारा के आठ नंबर वार्ड के एक युवक द्वारा किराए के मकान में फंदे पर लटककर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बिलासीपारा के आठ नंबर वार्ड में निवासी नजिमुल हक (31) अपने किराए के मकान में फंदे से लटककर मंगलवार को आत्महत्या कर लिया।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक ग्वालपाड़ा जिला के लखीपुर पुलिस चौकी अंतर्गत मेसेरभीटा गांव का रहने वाला था।
मृतक जिओ टेलीकॉम कंपनी में अभियंता के रूप में काम कर रहा था। युवक ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।