104 Views
प्रे.सं.लखीपुर:बराक नदी के पानी में एक युवक लापता । यह घटना आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे लखीपुर थाना क्षेत्र के रूपाइबली गांव पंचायत के शिबपुर गांव में घटित हुई। बर्तमान में बराक नदी का पानी बढ़ रहा है। जिसमें लकड़ी बांस आदि का टुकड़ा बह रहा है। सुबह, बराक नदी के शिबपुर गांव के लियाकत अली के बेटे अजमल हुसैन (18) ने लकड़ी को पकड़ने के लिए नदी में उतरा और लकड़ी का एक टुकड़ा पकड़ कर किनारे पर लाने की कोशिश की लेकिन असफल रहा। एक बार वह नदी के पानी में डूब गया। एक चश्मदीद ने लंबे बांश के लग्गी थमाकर अजमल को बचाने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर सके।अजमल बराक नदी में डूब गया। स्थानीय हिलाल उद्दीन ने बताया कि अजमल का अभी पता नहीं चला है। खबर मिलते ही तुरंत लखीपुर थाने का पुलिस के एक दल, तथा गोताखोरों एक दल, घटना स्थल पर पहुंच कर, अजमल को उद्धार करने करने की प्रयास में जुटी हुई थी। समाचार लिखे जाने तक शव की बरामदगी नहीं हुई थी।