फॉलो करें

ग्रुप केन्द्र के.रि.पु.बल सिलचर द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 84वां स्थापना दिवस मनाया गया।

100 Views
ग्रुप केन्द्र सिलचर में दिनांक 27/07/2022 को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 84वां स्थापना दिवस मनाया गया] जिसमें सिलचर स्टेशन स्तर के समस्त अधिकारियों अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने भाग लिया । इस अवसर पर अधिकारियो अधीनस्थ अधिकारियो एवं जवानो द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्वांजली अर्पित की गई और श्री वी. एस. गुजराल पुलिस महानिरीक्षक सी.आई.ए.टी-एक केरिपुबल सिलचर द्वारा क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गई एवं आगंतुक पुस्तिका में विशेष प्रविश्टि की गई इस मौके पर श्री शाहनवाज खान पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्रुप केन्द्र सिलचर भी मौजूद रहे। साथ ही केरिपुबल के 84वें स्थापना दिवस के महत्व से सभी को अवगत कराया गया तथा महानिदेशाय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नई दिल्ली द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को दिये गये अतिउत्कृश्ट एवं उत्कृश्ट सेवा पदक के नामों को पढकर सुनाया गया। इस मौके पर स्टेशन स्तर पर फुटबाल मैच का आयोजन किया गया एवं विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। सांयकाल में सभी मैसो में बडें खाने का आयोजन किया गया । केरिपुबल स्थापना दिवस पर सभी उत्साह एवं उल्लास से भरे हुए दिखे ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल