फॉलो करें

रबर बागान में विशाल कावङ यात्रा का भव्य आयोजन

135 Views

भांगा क्षेत्र में श्री अग्रो प्रोडक्ट रबर बागान शिव मंदिर में सैंकड़ों भक्तों ने स्थानीय नदी से जल लेकर भजन कीर्तन एवं बोल बम के जयघोष के साथ जलाभिषेक किया.  जिसमें महिलाओं की संख्या काफी देखी गई.   रबर बागान के प्रबंध निदेशक गिरजा शंकर अग्रवाल ने पहले सोमवार को शुरुआत की लेकिन अब लोगों में कावङ के प्रति काफी रुझान बढा है. मंदिर में आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया. साहित्यमित्र संस्था ने बिस्कुट एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया. सभी कावङियो को जलपान कराया गया.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल