89 Views
दुमदुमा:असम के पूर्व श्रम मंत्री एवं दुमदुमा के पूर्व विधायक दिलेश्वर तांती का 3 अगस्त दोपहर 2:15 बजे निधन हो गया। वह विगत कई दिनों से बीमार होने के कारण गुवाहाटी महाविद्यालय अस्पताल में चिकित्साधीन थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के रूप में दिलेश्वर तांती सन 1978 से 2005 तक प्रायः 28 साल तक दुमदुमा के विधायक के रुप में अपनी सेवा प्रदान की थी। इस दौरान सन 1991 से 1996 तक पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया के मंत्री मंडल में उनको श्रम मंत्री का विभाग का कार्यभार भी सौपा गया था।
सन 1944 में जन्मे दिलेश्वर तांती अर्थनीति विषय पर एम ए किए जाने के बाद अपने जीवन के शुरुआती दौर में सोनारी कॉलेज में अर्थनीति विभाग में अध्यापक के रूप में कैरियर का शुरूआत किया था। वे अध्यापक के रूप में अपने संक्षिप्त काल के बाद सन 1971 से असम चाय मजदूर संघ से जुड़े रहे। सन 1971 से 1978 तक चाय मजदूर संघ के दुमदुमा आंचलिक समिति के सह सचिव के पद पर कार्यरत रहे। इसके बाद वह विधायक के रुप में अपनी पारी में शांत, सरल,सौम्य एवं मिलनसार के रूप में उसने ख्याति प्राप्त की। बेदाग नेता रूप पहचाना जाता है। किसी भी भाषा भाषी मे उनको अलग पहचान थी।
उसके निधन पर कई संगठन एवं लोगों ने शोक जताया तथा भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दुमदुमा के विधायक रुपेश ग्वाला , पूर्व विधायक क्रमशः दुर्गा भूमिज चाय मजदूर सघं के अध्यक्ष पवन सिंह घटवार ,राजू साहू। एवं दिलीप मोरान लखीमपुर सांसद प्रतिनिधि मुलेनद्र मोरान समेत तिनसुकिया जिला साहित्य सभा,तिनसुकिया जिला पत्रकार संस्था, दुमदुमा के असम चाय मजदूर संघ, दुमदुमा चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं काकोपथार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं दुमदुमा नगर पालिका ने गंभीर शोक व्यक्त किया तथा पार्थिव शरीर पर श्रधान्जली अर्पित की । आज केसरगुडी शमशान भुमी मे अन्तिम संस्कार किया गया ।