फॉलो करें

एमपीईबी के एई के घर पर ईओडब्ल्यू का छापा, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

107 Views

एमपीईबी के एई के घर पर ईओडब्ल्यू का छापा, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

बालाघाट. मध्य प्रदेश के बालाघाट में जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने बिजली कंपनी के सहायक यंत्री के बालाघाट स्थित घर पर ईओडब्ल्यू ने आज सुबह छापा मारा. इससे पहले आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जाँच उप निरीक्षक श्रीमति कीर्ति शुक्ला से कराई गई थी, जाँच में आये साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि दया शंकर प्रजापति द्वारा अपनी सेवा अवधि के दौरान आय के वैधानिक स्त्रोत से प्राप्त आय की तुलना में 280 प्रतिशत व्यय एवं संपत्ति अर्जित करना पाया गया1

ईओडब्ल्यू ने बताया कि प्रथम दृष्टया आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया1 प्रकरण की विवेचना उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह द्वारा की जा रही है. प्रकरण की विवेचना में आरोपी द्वारा अर्जित संपत्ति एवं निवेश आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु विधिवत् न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर आज 5 अगस्त 2022 के प्राप्त: आरोपी के बालाघाट स्थित निवास स्थान प्रेम नगर में सर्च कार्यवाही जारी है.

शिकायत जाँच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी द्वारा निम्न संपत्ति अर्जित करना पाया गया. आय से अधिक संपत्ति करने के मामले में मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री दया शंकर प्रजापति के यहाँ ईओडब्ल्यू की सर्च कायज़्वाही सेंट मेरी स्कूल के पास बालाघाट में निर्मित 4 आलीशान मकान, जिनके कारपेट एरिया 2880 वर्गफुट, 3360 वर्गफुट, 2560 वर्गफुट 2560 वर्गफुट हैं.

वहीं वार्ड नंबर- 22 बालाघाट में निर्मित 2 मकान जिनके कारपेट एरिया 2100-2100 वर्गफुट हैं , ग्राम बूढ़ी जिला बालाघाट में 5 प्लॉट जिनके एरिया 0.542 हेक्टेयर 0 0.123 हेक्टेयचर, 0.024 हेक्टेयर, 0 0036 हेक्टेयर, 0.022 हेक्टेयर हैं. मौजा गर्रा में 1 प्लॉट एरिया 0.405 हेक्टेयर, ग्राम गायखुर्डी में 1 प्लॉट एरिया 2250 वर्गफुट, मौजा बालाघाट में 5 प्लॉट एरिया 2790 वर्गफुट, 2700 वर्गफुट, 0.169 हेक्टेयर तथा 0.108 हेक्टेयर 0 0.147 हेक्टेयर के कागजात मिले हैं.

इसके अलावा टीवीएस मोटर साइकिल एमपी-50 बीए 3293, हीरो होण्डा मोटर साइकिल  एमपी-50 एमए 8855, मारुति सुजुकी कार एमपी-50 सी 1763 घर में खड़ी मिली है. इस सर्च कार्यवाही में ईओडब्ल्यू के उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह, निरीक्षक श्रीमति लक्ष्मी यादव, निरीक्षक श्रीमति छविकांति आर्मो, निरीक्षक सुश्री शशिकला मस्कुले, निरीक्षक मोमेन्द्र मर्सकोले, उप निरीक्षक श्रीमति कीर्ति शुक्ला एवं अन्य सदस्य शामिल रहे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल