467 Views
प्रेरणा संवाद, बिहाड़ा: बिहाड़ा सरस्वती विद्यानिकेतन में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की १२५ वीं जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस दिन कार्यक्रम विद्यालय के सभागार में दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ। आचार्य सुमिला रॉय ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पाञ्जलि प्रदान किया। आचार्य अपर्णा शुक्लवैद्य ने कार्यक्रम का उद्देश्य समझाया। उसके बाद रणेश्वर चक्रवर्ती ने प्रासंगिक भाषण प्रदान किया। छात्रों ने संगीत और नृत्य के साथ-साथ हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी, संस्कृत, असमिया और बिष्णुप्रिया मणिपुरी भाषा में नेताजी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर वक्तव्य प्रदान किया। इस अवसर पर बनमाली शुक्लवैद्य ने सभी को धन्यवाद व्यक्त किया। अंत में राष्ट्रगान वन्देमातरम के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।