फॉलो करें

दुमदुमा में   पत्नी की हत्या कर नदी में फेंका शव बरामद

94 Views
तिनसुकिया जिले के दुमदुमा में एक चौंकाने वाली हत्या की घटना। दुमदुमा के शंकरदेव नगर की 20 वर्षीया कश्मीरा खातून की शादी 16 मई 2021 को रूपाई साइडिंग स्थित  प्रभात टी एस्टेट सटे  गरुमरा लाइन के   23 वर्षीय शहबाज मोहम्मद से हुई थी। हालांकि, कश्मीरा खातून 6 अगस्त की आधी रात से लापता हो गई थी। इस संदर्भ में  कश्मीरा के पति और परिवार वालों ने दुमदुमा थाने में शिकायत दर्ज कराया था। किन्तु पति शहबाज मोहम्मद ने 8 अगस्त को न्यायालय में  अपनी पत्नी कश्मीरा खातून की हत्या करने की बात कबूल की । मिली जानकारी के अनुसार अपने कबूल नामा में उसने बताया कि अपनी पत्नी को रात 12:30 बजे दुमदुमा  नदी के पुल पर बुलाकर नदी में फेंके जाने के बाद को स्वीकार किया है। आरोपी शहबाज मोहम्मद को  पुलिस द्वारा मजिस्ट्रेट के सामने   घटनास्थल पर उक्त घटना के अपराध दृश्य को दोहराया ।
मालूम हो कि कश्मीरा खातून के पिता ने भी शहबाज मोहम्मद को प्राय  2 लाख 70 हजार  रुपया दिया था। कुछ दिन बाद अपनी बेटी को विदा करने के समय कई सामान भी दिया  था।।  निकाह के प्राय: 17 माह के भीतर अपनी बेटी की मृत्यु के खबर से उसके पिता के सारे अरमान  टूट गये। अब हर कोई आरोपी  पति शहबाज मोहम्मद के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहा है। इस बीच पुलिस आज दुमदुमा  नदी में  एस डी आर एफ की मदद से  शहबाज के बताये गये स्थान से दो सौ मीटर दुर पर कशमीरा का शव बुधवार को बरामद की। शहबाज हर दिन अपने बयानों से मुकर कर नये नये खुलाशा कर रहा है। पुलिस के पूछताछ के दौरान कहा की सामड़ाग बाईपास पर ले जाकर उसे अचेतन कर गला रेत कर  नदी में  फेक दिया। पुलिस शहबाज को रिमान्ड में  लेकर गहन पूछताछ कर रही हैं । शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्ट मार्टम कर शव को कशमीरा के पिता को सुपुर्द करने के बाद जनाजा संपन्न किया गया।  इस बीच दुमदुमा के आसू, आमसु एवं महिला समिति ने दोषियों को सजा देने की मांग के साथ विरोध रैली निकाली तथा शाम को कैंडल मार्च निकालकर इस घटना में कश्मीरा खातून को न्याय दिलाने की मांग की है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल