183 Views
दुमदुमा में भोजपुरी वासियों का लोक आस्था का पर्व छठ पूजा को लेकर दुमदुमा हिंदुस्तानी पूजा पंडाल में एक कार्य समिति का गठन किया गया। छठ पूजा आयोजन समिति के तत्वाधान में कुम्हारी पट्टी, कोलिया पानी, हांनचारा, मछुआ पट्टी सभी जगह को मिलाकर एक शक्तिशाली कमेटी का गठन किया गया। इसमें सभापति दीपक साह, उपाध्यक्ष यशंवत गुप्ता, रोहित दुबे, संजय साह, विजय शर्मा, सचिव कन्हैया गुप्ता, सहसचिव विशाल साह, रोहण यादव, विवेक चौधरी, विक्की दास, अंकित गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष संतोष पंडित को बनाया गया है ।