फॉलो करें

न्‍यूजीलैंड ने टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में वो कारनामा करके दिखाया, जो अब तक केवल एक ही टीम कर पाई थी

136 Views
 न्‍यूजीलैंड ने वेलिंगटन में इंग्‍लैंड को रोमांच से भरे दूसरे टेस्‍ट में केवल 1 रन से हराया। कीवी टीम ने इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर की। न्‍यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

यूजीलैंड ने मंगलवार को दूसरे व अंतिम टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को 1 रन से हराया और एक खास उपलब्धि हासिल की। न्‍यूजीलैंड दुनिया की दूसरी टीम बन गई है, जिसने टेस्‍ट क्रिकेट में 1 रन के अंतर से जीत दर्ज की।बता दें कि वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और अपनी पहली पारी 435/8 के स्‍कोर पर घोषित की। जवाब में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 209 रन पर ऑलआउट हुई और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी 483 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह इंग्‍लैंड के सामने जीतने के लिए 258 रन का लक्ष्‍य था। लक्ष्‍य का पीछा करते हुए थ्री लायंस की टीम 256 रन पर ऑलआउट हो गई और 1 रन से मैच हार गई।

30 साल बाद दोहराया इतिहास

न्‍यूजीलैंड ने इंग्‍लैंड को 1 रन से मात देकर 30 साल बाद ये कारनामा दोहराया। इससे पहले वेस्‍टइंडीज ही ऐसी टीम थी, जिसने टेस्‍ट में 1 रन से जीत दर्ज करने का कारनामा किया था। वेस्‍टइंडीज ने 23 जनवरी 1993 को ऑस्‍ट्रेलिया को एडिलेड के मैदान पर 1 रन से पटखनी दी थी।

रन के मामले में सबसे करीबी अंतर से जीत में तीसरे स्‍थान पर इंग्‍लैंड काबिज है, जिसने 2005 में बर्मिंघम में ऑस्‍ट्रेलिया को 2 रन से हराया था। ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर हैं। ऑस्‍ट्रेलिया ने 1902 में मैनचेस्‍टर में इंग्‍लैंड जबकि इंग्‍लैंड ने 1982 में मेलबर्न में ऑस्‍ट्रेलिया को 3 रन से मात दी थी।

रन के मामले में सबसे करीबी जीत

  • 1 रन – वेस्‍टइंडीज ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराया (1993)
  • 1 रन – न्‍यूजीलैंड ने इंग्‍लैंड को हराया (2023*)
  • 2 रन – इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराया (2005)
  • 3 रन – ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड को हराया (1902)
  • 3 रन – इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराया (1982)
  • 4 रन – न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को हराया (2018)

फॉलोऑन खेलकर जीता न्‍यूजीलैंड

न्‍यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेलने के बाद भी इंग्‍लैंड को पटखनी दी और अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कराई। टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में यह चौथा मौका था, जब टीम ने फॉलोऑन खेलने के बाद मैच जीता हो। सबसे पहले 1894 में इंग्‍लैंड ने फॉलोऑन खेलने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को 10 रन से हराया था। फिर 1981 में इंग्‍लैंड ने फॉलोऑन खेलने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को 18 रन से मात दी। 2001 में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 171 रन के विशाल अंतर से मात दी थी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल