139 Views

प्रेरणा प्रतिवेदन ग्वालपाड़ा: खनिंद्र चंद्र दास की अध्यक्षता में 19 मार्च को आयोजित सभा में सदौ असम सत्र महासभा तलाब धाम में ग्वालपाड़ा जिला सत्र समिति का गठन किया गया। तपन नाथ के प्रास्ताविक वक्तव्य के पश्चात प्रांतिक गोस्वामी, हरमोहन कलिता, कीर्ति नारायण दास व हरिदेव गोस्वामी ने सभा में अपने विचार प्रस्तुत किए। तत्पश्चात जिला सत्र समिति का गठन किया गया। गठित समिति में अध्यक्ष कीर्ति नारायण दास, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ गंगेश कलिता, सचिव कविंद्र वैश्य, कोषाध्यक्ष मानिक दास, संगठन मंत्री नगेन दास, सांस्कृतिक सचिव प्रणव ज्योति दास, प्रचार सचिव अर्जुनदास व पत्रिका सचिव तपन नाथ को बनाया गया। समिति में सलाहकार के रूप में उमाकांत अधिकारी, डॉ हेमंत कलिता, गोपीचंद प्रसाद तथा खनिंद्र चंद्र दास आदि को लिया गया है।




















