203 Views
व्रतधारियों ने डूबते हुये सूर्य की उपासना कर अर्घ्य दिया

कोकराझर 27 मार्च । सूर्य उपासना का महापर्व चैयती छठ के अवसर पर पूरे देश के साथ कोकराझार जिले के कोकराझर , गोसाइगाव , गुरुफेला ओर फकिराग्राम सहित जिले के विभिन्न छठ पूजा घाटो के साथ कोकराझार ओर फकिराग्राम छठ पूजा घाट पर भक्तो ने इस महापर्व में आस्था में रखने वाले भक्तो के साथ व्रतधारियों ने डूबते हुये सूर्य की उपासना कर अर्घ्य दिया।कोकराझार छठ पूजा घाट पर छठ पूजा व्रतधारियों के हर शुविधा का ध्यान रहा गया है । इस मौके पर फकिराग्राम के धनंजय साह ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी फकिराग्राम छठ पूजा घाट में भक्त विन्द ने धूमधाम से छठ महा पर्व धूमधाम आए मनाया ।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार





















