63 Views
कोकराझार , 30 मार्च । कोकराझार जिले के चितला में श्री श्री बासन्ती पूजा समिति के नेतृत्व में सोमवार से बासन्ती पूजा का आयोजन किया गया है । आज नवमी के दिन हज़ारो हज़ार की संख्या में भक्तविन्द मा बासन्ती देवी की पूजा अर्चना के लिए पहुचे ।
श्री श्री बासन्ती पूजा समिति के अध्यक्ष हिरोक ज्योति राय और सचिव बिमल राय ने बताया कि 119 वा बासन्ती पूजा का आयोजन इस बार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया है । पूजा के दौरान यहां आरती प्रतियोगिता ओर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन पूजासमिति ने किया है ।।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार