फॉलो करें

दुमदुमा में रामनवमी पर निकली ‌गई विशाल शोभायात्रा

122 Views

दुमदुमा 30 मार्च :– श्री श्री राम  जन्मोत्सव पूजा आयोजन समिति ने आज राम नवमी के पावन अवसर पर दुमदुमा में एक विशाल शोभायात्रा निकाली ।  नगर के कोलियापानी स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आज सुबह मंदिर के पुजारी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की यजमान नगर समिति के चार न, के वार्ड कमिश्नर मिलन यादव ने विधिवत पूजा कराई । प्रातः दस बजे से पूजन ,हवन , आरती के बाद  प्रसाद वितरण किया गया । दोपहर  2 बजे से नगर के कोलियापानी स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ एक भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैंकड़ों युवाओं ने पूरे जोश में हवा में लहराते हुए धार्मिक ध्वज धार्मिक नारे लगाए । इस शोभायात्रा में भगवान श्री राम कि छवी  को एक वाहन में सजाकर नगर भ्रमण किया गया ।नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सुक्रिटिंग से लौटकर वापस मंदिर में इस शोभायात्रा का समापन हुआ । इसके बाद  संध्या आरती की गई और भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल साहनी , उपाध्यक्ष  विशाल ‌सिंह व रवि यादव , सचिव रोहित दुबे , चन्दन गुप्ता को सहसचिव , कृष्णा प्रसाद व अंकित तिवारी को कोषाध्यक्ष , निखिल जयसवाल , अमित तिवारी , जीतू अग्रवाल , प्रियांशु राज , रोहित गुप्ता , नीरज चौधरी , सुनील गुप्ता सुमित शर्मा , विशाल गुप्ता ‌,विकास गुप्ता , रोहित चौधरी , बिट्टू गुप्ता बंटी गुप्ता ‌, विवेक सिंह आदि सदस्यों  ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने में कड़ी मेहनत की ।  समिति ने सभी रामभक्तो को धार्मिक शोभायात्रा में सम्मिलित होकर आपसी एकता और भाईचारे का परिचय देते हुए इसे सफल बनाने में सहयोग करने पर धन्यवाद दिया है । ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल