फॉलो करें

राष्ट्रीय सेवक संघ की प्राथमिक शिक्षा वर्ग  का सात दिवसीय कार्यक्रम  संपन्न।

52 Views

दुमदुमा 30 मार्च : तिनसुकिया जिला राष्ट्रीय सेवक संघ का जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग कार्यक्रम के अंतर्गत  दुमदुमा अंचल के रुपाई  साईडिंग स्थित लर्नर्स हाई स्कूल में सात दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। इसमें विभाग के जिला प्रचारक निपेन कुंवर, विभाग प्रचारक जी. कंकण ,नगर कार्यवाहक तपन सुत्रधर , बौद्धिक विचारक रघुनंदन शर्मा, हरि मुंदरा, जिला प्रचारक  प्रमुख सुरजीत बोरा, दुमदुमा खंड व्यवस्था प्रमुख संदीप अग्रवाल, स्वयं  सेवक अंकन डेका,  विशाल सुरोलिया, रोशन मोदी,समाजसेवी किशन लाल पारीक  ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक के इस सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग के कार्यक्रम में  15 से 25 साल के 89 युवकों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक के शिक्षा का लाभ उठाया। जिसमें दुमदुमा के  विभिन्न अंचलों के साथ मार्घेरिटा, लिडू , माकुम ,डिगबोई, तिनसुकिया एवं  सदिया आदि अंचलों के  शिक्षार्थियों ने भाग लिया । आज के समापन कार्यक्रम में पथ संचलन कार्यक्रम में दुमदुमा के मिलन विवाह भवन से निकलकर नगर की परिक्रमा करते हुए रूपाई साईडिंग की ओर रवाना हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल