केंद्रीय विद्यालय शिलचर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती का आयोजन दिनांक 23 जनवरी 2021 को नए अंदाज और नए कलेवर के साथ किया गया। कोरोना महामारी की वजह
से समस्त कार्यक्रम ऑनलाइन मोड पर करवाए गए । खून के बदले आजादी देने का वादा करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा है।
विद्यालय के प्राचार्य अमित बैद्य ने इस कार्यक्रम में बच्चों को सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन के विविध पहलुओं से परिचित करवाया । आजादी के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस के साहस और पराक्रम से आने वाली पीढ़ियां भी प्रेरणा प्राप्त करती रहेंगी | उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के लिए नेताजी सुभाष चन्द्रबोस ने जो त्याग और बलिदान दिया, उस बलिदान का हर भारतीय ताउम्र ऋणी रहेगा। आजादी के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अपने घर से ही गूगल मीट के माध्यम से विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए|
कोविड-19 महामारी के कारण बदली परिस्थितियों के बावजूद इस पखवाड़े के आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह और उमंग में कोई कमी नहीं रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के संगीत अध्यापक जयदीप बर्मन का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन में तकनीकी सहयोग हेतु नरेन्द्र कुमार का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम
का सफलतापूर्ण समन्वय एवं प्रभावी कार्यान्वयन श्रीमती रश्मि विश्वास के निर्देशन में किया गया।