95 Views

कोकराझार , 5 अप्रेल । धुबरी जिले के बिलासिपारा में मारवाड़ी समाज के सोजाने से तीन दिनिय कार्यक्रम के साथ हनुमान जयंती जयंती धूम धाम से मनाया जा रहा है।
बिलासिपारा में मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष गरेश माल सेठिया सचिव नरेंद्र सेठिया ओर हनुमान जयंती उद्यापन समिति के संचालक रमेश अग्रवाल ने बताया कि 3 अप्रेल से 6 अप्रेल तक बिलासिपारा हनुमान मंदिर में मारवाड़ी समाज के नेतृत्व में हनुमान जयंती मनाया जा रहा है । इन दौरान आखण्ड कीर्तन अखण्ड यज्ञ भजन संध्या निर्त्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । इस दौरान काफी संख्या में भक्तविन्द यहां उपस्थित हो रहे है ।




















