फॉलो करें

प्रचण्ड आंधी से दुर्गाकोना में कई घरों का छत उड़ा, बिजली गूल

101 Views

प्रे.सं शिलकुड़ी 5 अप्रैल। चैत्र मास की चतुर्दशी की आंधी ने पश्चिम सोनाई के दुर्गाकोना चाय बागान क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचाया है। बुधवार को दोपहर 12 बजे तरुताजाबारी जीपी (दुर्गाकोना) 2 नम्बर वार्ड के राजाराम भारद्वाज के घर का छत गिर गया है। राजाधीन का बासबेत का घर ही एकमात्र सहारा था। वह घर भी कुदरत के ताण्डव से नष्ट हो गया। अब राजाराम बेघर हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से सहयोग मांगा है। रामायण भर का भी घर का छत उड़ गया है। दुर्गाकोना बाजार में गोपीचांद माला के हार्डवेयर की दुकान की छत तेज आंधी से उड़ गई है। चंदन रविदास की दुकान और घर के छप्पर उड़ गया है। हराधन पाल की तीन-चार दुकानों के छप्पर उड़ गए। साथ ही दिलीप रविदास के मिट्टी के घर पर आम का पेड़ गिरने से घर की दीवार गिर गई, किसी तरह घर के लोग जान बचाकर भागे। तरुताजाबाड़ी ग्राम पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में सुपारी सहित विभिन्न पौधे विभिन्न स्थानों पर पड़े हुए हैं। बिजली क्षेत्र में कई नुकसान की खबरें आ रही हैं। कुदरत कहर से बहुत सारे नूकसान होने की आशंका है। बिजली नही होने बिभिन्न इलाका अंधकार पड़ा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल