फॉलो करें

PL 2023: 40 साल की उम्र में लखनऊ की तरफ से उतरा यह दिग्गज गेंदबाज, आईपीएल में चलता है सिक्का

130 Views

हैदराबाद. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. आईपीएल के दिग्गज गेंदबाज रहे अमित मिश्रा को भी आज के मैच में मौका मिला है. अमित मिश्रा को आईपीएल के मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइटंस ने खरीदा था. ऐसे में आज सबकी निगाहें अमित मिश्रा पर भी टिकी हुई है.

40 साल के हो चुके हैं अमित मिश्रा

बता दें कि अमित मिश्रा की उम्र 40 साल हो चुकी है, लेकिन उनकी फिटनेस शानदार है. वह आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाडिय़ों में भी शामिल हैं. वहीं 40 साल की उम्र में लखनऊ के लिए डेब्यू करने का रिकॉर्ड भी उन्होंने बनाया है. अमित मिश्रा की गिनती आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है.

चौथे सबसे सफल गेंदबाज

अमित मिश्रा आईपीएल के चौथे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 2008-2023 के बीच 155 मैचों में 166 विकेट निकाले हैं. इस दौरान 17 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ट हैं. अमित मिश्रा ने 4 बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

अमित मिश्रा से आगे लसिथ मलिंगा, युजवेंद्र चहल और डीजे ब्राबो हैं. खास बात यह है कि इसमें केवल चहल ही आईपीएल खेल रहे हैं, जबकि मलिंगा और ब्रावो अब आईपीएल नहीं खेलते. ऐसे में अमित मिश्रा के पास खुद को और आगे ले जाने का पूरा मौका है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल