अहमदाबाद. मैच की आखिरी 5 गेंदों पर रिंकू सिंह के लगातार 5 छक्कों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-2023 में दूसरी जीत हासिल की. टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को बेहद रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया.
कोलकाता को आखिरी ओवर में 29 रन बनाने थे. 20वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लिया. इसके बाद रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जमाकर टीम को जिता दिया. गेंदबाज यश दयाल थे. इस जीत से कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल के दूसरे नंबर पर आ गई है. उसके खाते में 4 अंक हैं. देखिए पॉइंट्स टेबल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाए. 205 रनों का टारगेट चेज करते हुए कोलकाता की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 207 रन ही बना सकी.
वेंकटेश अय्यर ने 26 बॉल पर जमाया अर्धशतक
पावरप्ले में शुरुआती विकेट गंवाने के बाद वेंकटेश अय्यर ने तेजी से रन बनाने शुरू किए. उन्होंने 26 बॉल में अर्धशतक पूरा किया. यह अय्यर का छठा अर्धशतक है. अय्यर ने सीजन का पहला अर्धशतक जमाया. उन्होंने नितिश राणा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की.
पावरप्ले में कोलकाता ने गंवाए 2 विकेट
205 रन का टारगेट चेज करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने शुरुआत के 6 ओवर में 48 रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए हैं. रहमनउल्ला गुरबाज 15 और एन जगदीशन 6 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल को एक-एक विकेट मिले.