173 Views
कोकराझार , 12 अप्रेल । कोकराझार जीले के फकिराग्राम संकटमोचन हनुमान मंदिर में आज हनुमानजी का छठियार मनाया गया इस दौरान सुबह को आरती ओर हनुमान चालीसा जाप हुवा उसके बाद शाम को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया फकिराग्राम संकटमोचन हनुमान मंदिर के पुजारी जी बाबा मनु ओझा ने संवाददाताओं को बताया कि शाम को भजन कार्यक्रम में पवन कुमार शर्मा ,संजय शर्मा , राजेश खेमका , राजू अग्रवाला दिलाप प्रसाद ये सभी समाजसेवक उपस्थित थे साथ ही सेकड़ो की संख्या में भक्तविन्द उपस्थित थे । भजन कीर्तन के बाद भंडार लगा जावा भक्तविन्द ने प्रसाद ग्रहण किया ।
गोपल प्रसाद
कोकराझार





















