
हाइलाकांदी 12 अप्रैल: ८ अप्रैल २०२३ को, सीकेएनकेएच फाउंडेशन एजुकेशन डिपार्टमेंट ने अपने नए नियुक्त डायरेक्टर का स्वागत किया। शिक्षा विभाग के तरफ से बताया गया कि असम के काछार जिले के श्री प्रीतेश तिवारी जी पहले सीकेएनकेएच फाउंडेशन शिक्षा विभाग के संयुक्त डायरेक्टर थे। विभाग के संयुक्त डायरेक्टर रहते वक्त सीकेएनकेएच डिजिटल साक्षरता मिशन लॉन्च किया गया थाा, जिसे 23000 छात्रों को डिजिटल रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। शिक्षा विभाग के लिए उनके निष्ठा पूर्ण कार्यों को देखते हुए उन्हें सीकेएनकेएच फाउंडेशन शिक्षा विभाग का डायरेक्टर बनाया गया। प्रीतेश जी से बातचीत पर उन्होंने बताया कि, सीकेएनकेएच फाउंडेशन एजुकेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अपॉइंट किए जाने पर वो डिपार्टमेंट के आभारी है। इसी के साथ प्रीतेश जी ने इस जिम्मेदरी के लिए चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघब चंद्र नाथ जी का शुक्रीया अदा किया और उन्होंने ये आश्वासन दिया कि इस नई जिमेदारी को वो बेहतर तरीके से निभाएंगे। इस अवसर पर प्रीतेश जी को शुभकामनाये दिए सीकेएनकेएच फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघब चंद्र नाथ जी, संचालक मंडल महासचिव श्री राजगुरु जी, सीकेएनकेएच फाउंडेशन खेल विभाग के निदेशक श्री बबलू कुमार जी, तथा सीकेएनकेएच डिजिटल साक्षरता मिशन की निदेशक सुश्री सिमरन कुमारी जी के साथ सीकेएनकेएच फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति, राज्य समिति और सभी जिला समितियों के सदस्यों ने प्रीतेश जी को शुभकामनाये दिया।





















