
प्रे.सं.लखीपुर १२ अप्रैल: क्षेत्र के चार विकास प्रखंड कार्यालयों में बंग साहित्य सम्मेलन, लखीपुर ईकाई ने ज्ञापन सौंपा। उनके अनुसार हालांकि बंगला बराक घाटी की आधिकारिक भाषा है, लेकिन सरकारी कार्यालयों के साइनबोर्ड पर बंगाली भाषा को जगह नहीं दी जाती है। बराक घाटी बंग साहित्य एवं संस्कृति सम्मेलन लखीपुर क्षेत्रीय समिति ने चार प्रखंडों के कार्यालय के सामने केवल अंग्रेजी व असमिया भाषा में लिखे साइन बोर्ड लगाने का विरोध करते हुए बुधवार को अलग अलग लखीपुर, बांसकांदी, बिन्नाकांदी व राजाबाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन दिया । उक्त ज्ञापन की एक प्रति लखीपुर अनुमंडल पदाधिकारी एवं विधायक कौशिक राय को भी दी गई। ज्ञापन में मांग की गई है कि जल्द ही अंग्रेजी और असमिया के अलावा साइनबोर्ड पर बांग्ला लिखा जाए। लखीपुर बराक बंग की ओर से संपादक कार्तिक राय, आलिम उद्दीन मजूमदार, सत्यकी दास, असीम Lets, रंजीत दास, कबीर अहमद, पुलक कुमार दास आदि उपस्थित रहे।





















