फॉलो करें

दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का समापन समोरह

129 Views

शिवालिक पार्क स्थित श्रीदुर्गामंडप एवं दास कॉलोनी स्थित संस्कृत भारती कार्यालय में संस्कृत भारती दक्षिण कछाद  द्वारा दस दिवसीय दो संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन दिनांक 01/04/2023 से 10/04/2023 तक किया गया। समापन दिनांक 10/04/2023 को दोनों ही स्थान पर हुआ। दोनों शिविरों में लगभग 50 प्रतिभागियों ने संस्कृत संभाषण का प्रशिक्षण  प्राप्त किया। प्रत्येक दिन दो घंटे 10 दिन तक के इस पाठ्यक्रम से लाभान्वित प्रतिभागियों ने अपने अनुभव कथन में बताया की जिन्हें पहले संस्कृत सीखने के नाम से भी डर लगता था वह आपस में परिचय एवं साधारण वाक्य संस्कृत में बोल पा रहे है एवं संस्कृत को समझ पा रहे है। दोनों शिविर के शिक्षक संस्कृत भारती दक्षिण कछाद के प्रान्त मन्त्री गौतम चक्रवर्ती थे। उन्होंने अपने समापन भाषण में संस्कृत भाषा के महत्त्व को बताया। शिवालिक पार्क में हुए समापन समोरह के सभापति श्री ओंकारनाथ राय, मुख्यतिथि असम विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग की आचार्य वेदपर्णा दे, मुख्य वक्ता असम विश्विद्यालय संस्कृत विभाग के आचार्य एवं प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ गोविन्द शर्मा, विशिष्टतिथि  प्रसंजित रॉय चौधरी थे। एवं दास कॉलोनी में हुए समापन समारोह में मुख्यतिथि के रूप में गुरुचरण महाविद्यालय संस्कृत विभाग के प्राध्यापक एवं प्रान्त संपर्क प्रमुख केशब लुटेल उपस्थित थे। यहाँ लगभग 15 सेवा निवृत्त वरिष्ठ नागरिकों ने संभाषण शिविर में भाग लिया। डॉ गोविन्द शर्मा में अपने वक्तव्य में उल्लेख किया कि संस्कृत भाषा बहुत वैज्ञानिक है एवं यही हमारी संस्कृति की रक्षा भी करती है। यदि हम संस्कृत का अध्ययन नहीं करेंगे तो संस्कृत एवं संस्कृति हमारे बीच से लुप्त हो जाएगी एवं अन्य राष्ट्रों द्वारा इसिको पेटेंट करके पुनः हमारे बीच इसकी उपयोगिता का गुणगान कर बेचा जाएगा। संस्कृत भाषा का निरंतर अभ्यास अथवा गीता का प्रति दिन दो श्लोकों का अध्ययन हमारा जीवन परिवर्तित कर सकता है। मुख्यतिथि डॉ वेदपर्णा दे ने संस्कृत भाषा एवं अन्य भारतीय भाषाओं के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए तथा इच्छा व्यक्त की कि वह भी ऐसे शिविर में भाग ग्रहण करना चाहती है एवं सभी से आग्रह किया की संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत सीखने के इस अभियान से हम सब को जुड़ना चाहिए तथा दूसरों को भी संस्कृत पठन पाठन के लिए उत्साहित करना चाहिए। 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल