फॉलो करें

दुमदुमा में सती साधनी दिवस मनाया गया ।

129 Views

दुमदुमा 21 अप्रैल :– दुमदुमा में ‌‌‌‌‌‌‌चुतिया  छात्र संस्था के सौजन्य से, दुमदुमा  आंचलिक चुतिया जाति महिला सम्मेलन के आतिथ्य में तथा वृहत्तर दुमदुमा अंचल के लोगो की सहयोग से आज वीरांगना सती साधनी का 500‌ वर्षीय स्मृति दिवस दुमदुमा के शाखा साहित्य सभा भवन में एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ पालन किया गया ।आज सुबह दुमदुमा आंचलिक चुतिया छात्र संस्था के अध्यक्ष द्वीप ज्योति बरुआ और चुतिया जाति महिला सम्मेलन की सभानेत्री ज्योति भराली सैकिया ने ध्वजारोहण  के बाद  संस्था के सचिव आदित्य चुतिया ने स्मृति तर्पण किया । तत्पश्चात वीरांगना सती साधनी के प्रतिछबि के सन्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण दुमदुमा प्रेस क्लब के सचिव मनोज बरुआ ने  किया । सभा आरंभ में निशा बरुआ और निकिता हजारिका ने गीत प्रस्तुत किया वहीं महर्षि कलिता ने शास्त्रीय नृत्य  पेश किया । दोपहर बाद विशिष्ट कवि ,लेखक तथा शिक्षक दिगंत भांजनी के सभापतित्व में एक सभा आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए दुमदुमा अंचल के विशिष्ट कवि तथा दुमदुमा महाविद्यालय के अवसर प्राप्त अध्यक्ष डा अरुणा गोगोई बरुआ , विशिष्ट आर्किड विशेषज्ञ क्षनजीत गोगोई , विशिष्ट शिक्षाविद तथा समाजसेवी प्रकाश दत्त। पद्मश्री दुलाल मानकी , दुमदुमा शाखा साहित्य सभा के सचिव तथा विशिष्ट समाज संगठक देवेन डेका को सम्मानित किया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल