50 Views
कोकराझार , 21 अप्रेल । रमजान महीने के अंतिम रोज़ा के दिन आज कोकराझार जिले के फकिराग्राम आंचल के कालझार में फकिराग्राम के समाजसेवक मोकबुल हुसैन के घर मे इफ्तासर पार्टी का आयोजन किया गया इस इफ्तार पार्टी में उत्तर प्रदेश के जोनपुर से आये हज़ूर महमद फ़ुजैल ज़ोनपुरी ओर महमद अबु जायद ज़ोनपुरी उपस्थित थे साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग इस इफ्तार पार्टी में उपस्थित थे ।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार