44 Views
पैलापुल स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर 29 अप्रैल शनिवार को 2183 पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी। ज्ञातव्य हो कि प्रति वर्ष जिलेभर से 80 अभ्यर्थियों का चयन इस परीक्षा द्वारा होता है। यह परीक्षा प्रातः 11:30 बजे से 1:30 बजे तक होगी।अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र सहित परीक्षा केंद्र पर प्रातः 10 बजे उपस्थिति देनी होगी। अभ्यर्थी और उनके अभिभावक प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs से डाउनलोड कर सकते है। बिना प्रवेश पत्र वाले, बिना मास्क लगाए तथा कोविड 19 की अनुपालना नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।