फॉलो करें

72 वॉ गणतंत्र दिवस के मौके पर कोकराझार में बिटीआर प्रमुख प्रमोद बोड़ो ने तिरंगा झंडा फहराया

334 Views

कोकराझार 27 जनवरी । कोकराझार के एचएस और एमपी स्कूल के प्लेग्राउंड में कोकराझार जिला प्रशासन के सोजाने से 72 वॉ गणतंत्र दिवस मनाया धूम धाम से मनाया गया । यहा मुख्य अतिथि के रूप में बिटीआर प्रमुख प्रमोद बोड़ो उपस्थित थे । यहां मुख्य अतिथी प्रमोद बोड़ो ने तिरंगा झंडा फहराया परेड की सालामी लिया ,बिटीआर में शांति उन्नति के लिए सभी जाति धर्म वर्ण के लोगो को सहयोग किये जाने का आह्वान किया । साथ ही बिटीआर के चार जिलों में आठ नए टाउन होने की घोषणा किया । यहां बिटीआर के प्रधान सचिव शिधार्थ सिंग , बिटीएडी के आईजीपी अनुराग अग्रवाला , कोकराझार के जिला उपायक्त भारस्कर जोतो फुकन , कोकराझार जिला के जिला पुलिस अधीक्षक राकेश रोशन , सेना के माहार रेजिमेंट के सेनानायक कर्नल राहुल सरकार भरदोवाज बिटीआर के कार्यकारी सदस्य अरूप कुमार दे के साथ साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वही कोकराझार के भोटगाव में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सेनानायक गुलाब सिंग ने तिरंगा झंडा फहराया । जबकि सस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कोकराझाड़ स्थित 6 वां बाहनी , गोसाइगाव स्थित एसएसबी की 31 वां बहनी ओर काजलगाव स्थित एसएसबी के 15 वा वाहनी के मुख्यालय में अपने अपने वाहनी के सेनानायको ने तिरंगा झण्डा फहराया ओर कई कार्यक्रम के साथ 72 वॉ गणतंत्र दिवस मनाया । जबकिं कोकराझार जिले के कोकराझार , फकिराग्राम , सालाकाटी , गोसाइगाव , दोतमा , सल्फांगुरी , श्रीरामपुर , बुगरीबारी आदि इलाको के सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल , कॉलेज , राजनीतिक, गैरराजनीतिक प्रतिश्ठान संस्था में भी तिरंगा फहराया गया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल