
दुमदुमा 24अप्रैल प्रेरणा भारती: तिनसुकिया के हिंदी गर्ल हाई स्कूल में तिनसुकिया जिला पेंसाक सिलात एसोसिएशन की 5वी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुरुवात में दीप प्रज्वलन, भागवती भगवान DAV शिक्षा निकेतन स्कूल के प्रधानाचार्य राघव प्रसाद राय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बिहू नृत्य पेश किया गया।
साथ ही इस चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में तिनसुकिया जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रणोब बरुवा, प्रधानाचार्य राघव प्रसाद राय, लीडु के रूट्स 2 फ्रूट्स प्ले हाउस की प्रधानाचार्य मिताली रॉय, टाई आहोम छात्र संस्था के केंद्रीय सभापति मिलन बुरागोहई, तिनसुकिया मारवाडी युवा मंच प्रगति सखा की अध्यक्ष नीलम शर्मा, सदस्य खुशबू शर्मा ,सदस्य आरती शर्मा, मधु गुप्ता, सोभा गुप्ता , प्रीति पोदार, आशीष अग्रवाल, सुदामा जोशी, समेत कई अथिति और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।यह चैमिपिनशिप लगातर 5 वर्षो से तिनसुकिया जिला पेंसाक सिलात के परिचालक मनोज साह और परशिक्षिका गुनगुन यादव के नेतृत्व में चलता आ रहा है आज इनके अथक प्रयासों से इस खेल को सफलतापूर्वक समाप्त किया गया।साथ ही इस चैंपियनशिप में काकोपथार से दीपांकर बरुवा समेत पानी तोला से रूमी छेत्री बरुवा, सादिया से खगेश्वर मोहन अपने सभी बच्चो को लेकर इस खेल हिस्सा लिए थे। चैंपियनशिप के अंत में कई बच्चो ने स्वर्ण पदक,रजत पदक, कांस्य पदक अपने नाम किया ।इस चैंपियनशिप में करीबन 150 से अधिक बच्चो ने भाग लिया है।




















