111 Views


मिजोरम से रोजाना अवैध बर्मिज सुपारी शिलचर में आ रही है जो टृकों एवं अन्य वाहनों में छुपाकर लाई जा रही है।
कछार पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने मिडिया को बताया कि हमनें 8 टृकों में 1,53,380 किलोग्राम सुपारी जब्त करने के साथ साथ दस लोगों को गिरफ्तार किया है।
बराकघाटी असम उत्तर प्रदेश एवं बिहार के गाङी नंबर के साथ सभी चालकों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच कर रही है तथा कानूनी कार्रवाई जारी है।




















