

गांधी भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस नवनिर्मित मूर्ति स्थापना कमेटी द्वारा शुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। सभा का संचालन पत्रकार उतम शाहा ने किया तथा बताया कि 24 अप्रेल 1938 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस शिलचर में 85 साल पहले आये थे इसलिए आज विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा नेताजी के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा उन्हें पुरस्कृत किया गया।
मंच पर शिलचर सांसद डा राजदीप राय पत्रकार एवं साहित्यकार अतीन दास सामयिक प्रशंग के संपादक तैमूर राजा चौधरी युगशंख के चेयरमैन बिजय कृष्ण नाथ असम विश्व विद्यालय के उपाचार्य राजीव मोहन पंत तथा कमेटी के संयोजक तथा शिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने संबोधन रखा।
दीपायन चक्रवर्ती ने कहा कि हालांकि नेताजी की प्रतिमा रंगीरखाङी में लगी हुई है लेकिन वो काफी छोटी है इसलिए दिल्ली में 10 फीट की मूर्ति बन रही है नीचे प्लेटफार्म बनाकर 19.5 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित असम मणिपुर एवं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री 25 अगस्त को उदघाटन करेंगे। इस में 50 लाख रुपये की लागत आयेगी।




















