फॉलो करें

चाय बागान में हुए भयावह बम विस्फोट के चलते सागौन का एक पेड़ क्षतिग्रस्त

चाय बागान में हुए भयावह बम विस्फोट के चलते सागौन का एक पेड़ क्षतिग्रस्त
249 Views


-जांच में जुटी पुलिस, कोई हताहत नहीं
कछार (असम), 25 अप्रैल (हि.स.)। कछार जिलांतर्गत सोनाई-मोतीनगर पीडब्ल्यूडी रोड से लगभग 50-60 मीटर की दूरी पर रहमान नगर टी एस्टेट चाय बागान के मुख्य प्रवेश मार्ग में आज रात लगभग 9.30 बजे हुए जोरदार बम विस्फोट के चलते पूरे इलाके में दहशत फैल गयी। बताया गया है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा शक्तिशाली विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग कर सागौन के पेड़ को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।


ड्यूटी पर मौजूद ऑफिस सिक्योरिटी गार्ड और एस्टेट के कर्मचारियों ने इसकी पुष्टि की है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि विस्फोट की तेज आवाज लगभग 3 किमी दूर से सुनी गई।


रहमान नगर टी एस्टेट के मालिक जियाउर रहमान बरलस्कर ने बताया है कि घटना की जानकारी तुरंत कोचुडोरम पुलिस स्टेशन को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी अधिकारी ने घटना स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।


उन्होंने बताया है कि आज रात हुई विस्फोट के चलते मेरे और चाय बागान के अंदर रहने वाले मेरे लोगों के लिए बहुत सुरक्षा और चिंता का विषय है। इसलिए मैं जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाने के लिए पुलिस से आवश्यक हस्तक्षेप की अपील करता हूं।


घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने मौका मुआयना कर अपनी जांच आरंभ कर दिया है। चाय बागान इलाके में किये गये बम विस्फोट के पीछे का क्या उद्देश्य था, और किसी व्यक्ति या किसी संगठन ने इस घटना को अंजाम दिया है, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल