
होजाई, अप्रैल 25, 2023: बाबोसा भगवान की परम अराधिका मंजू बाईसा अपने दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के तहत होजाई पधार रही हैं। उक्त जानकारी बाबोसा भक्त मंडल के भक्त मनोज केजरीवाल ने हमारे संवाददाता को देते हुए बताया की आगामी दिनांक 27 व 28 अप्रैल 2023 को होजाई पहुंचकर 5 घरों में बाबोसा भगवान की मूर्ति स्थापना करेंगी, जिसको लेकर उनके भक्तों में काफी खुशियां देखने को मिल रही है। वही कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर बाबोसा भक्त मंडल के सदस्यगण उनकी तैयारी में जुटे हैं। केजरीवाल ने बताया 27 अप्रैल 2023 को मंजू बाईसा प्रातः 10:30 होजाई पहुंचकर नतून बाजार स्थित कमल रांका व श्री चंद्र रांका के आवास पर पहुंचकर 21 नदियों के जल से अभिषेक करवाते हुए बाबोसा भगवान की मूर्ति धार्मिक कार्यक्रमों के तहत स्थापित करेंगी तत्पश्चात विश्राम के पश्चात अपराहन 4:30 लाल पट्टी स्थित मनोज शर्मा के आवास पर मूर्ति स्थापित की जाएगी। वहीं सायं 7 बजे होजाई के ओम ग्रैंड होटल के सभाकक्ष में मंजू बाईसा के साथ आमने-सामने का एक कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें भक्त उनसे आशीर्वाद लेते हुए धार्मिक कार्यक्रमों के तहत अपने मन की बात पूछ कर लाभान्वित हो सकते हैं। वही 28 अप्रैल को प्रातः 10:00 ठाकुरबाड़ी रोड स्थित पवन भीमसरिया व कैलाश भीमसरिया के आवास पर बाबोसा भगवान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। कार्यक्रम में दिल्ली से प्रकाश जी सुराणा, अजय वैद्य, सुरेंद्र जैन, गुवाहाटी से गजराज सुराणा, संतोष शर्मा के अलावा डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, नगांव साथ ही असम के कई जगहों से भक्त पधार कर मंजू बाईसा से आशीर्वाद लेंगे ।




















