
पैलापुल: आज जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल में विद्यालय के बच्चों से मोटिवेशनल सेमिनार और कैरियर काउंसलिंग सत्र में रूबरू होते हुए शिलचर सांसद डॉ राजदीप राय ने बताया कि विद्यालय जीवन में ही समाज सेवा के गुर विद्यालयों और सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में संजीदगी से जिम्मेदारी लेते हुए कठिन परिश्रम, सहज व समर्पित भाव और उद्यमता ही सफलता की प्रमुख कुंजी है।
जीवन में अंकों के पीछे न भागते हुए जीवन के जीने के कौशलों को विकसित करने पर बल दिया।
सांसद राय का विद्यालय परिवार के स्टाफ सदस्यों ने एनसीसी, स्काउट एवं गाइड बच्चों और विद्यालय बैंड से अगवानी की।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गान और दीप प्रज्वलन करके की गई। सांसद महोदय का विद्यालय प्राचार्य अब्दुल अजीज द्वारा अथिति देवों भवों और असम के पारंपरिक रिवाजों से स्वागत कर वीडियो द्वारा सत्र 2022-23 में जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल की एक वर्षीय विकास यात्रा को प्रदर्शित किया।
डॉ राजदीप राय ने विद्यालय की व्यवस्थाओं और बच्चों के सफल प्रदर्शन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए शिक्षक वर्ग से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतरता रखने हेतु आव्हान किया और विद्यालय के विकास हेतु सांसद कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर सांसद डॉ राय ने विद्यालय द्वारा बनाए गए डिजिटल कक्षा कक्षों, अभिभावकों हेतु वेटिंग शेड और विद्यालय पुस्तकालय में बने ओपन बुक शेल्फ का भी अनावरण किया।
मोटिवेशनल सेमिनार के बाद विद्यालय बच्चों द्वारा छोटे से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विद्यालय में सत्र पर्यंत चल रहे विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के सूत्रधार शिक्षकों और विद्यालय के कला शिक्षक जयंत साहा को भी प्रमाण पत्र देकर अनुग्रहित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बरनाली चौधरी अंग्रेजी अध्यापिका और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक डॉ पुलिन नाथ द्वारा किया गया।




















