फॉलो करें

मिल का दीवार टूट घर मे गिरा घर में दबकर पति पत्नी घायल गंभीर रूप से घायल

80 Views

कोकराझार , 26 अप्रेल । मिल का दीवार टूट घर मे गिरा घर में दबकर पति पत्नी घायल गंभीर रूप से घायल पति पत्नी कोकराझार आरएनबी सिबिल हस्पताल में चिकिताधिन । 

आज सुबह लगभग 11:30 बजे कोकराझार जिले के फकिराग्राम थानांतर्गत वार्ड नंबर 6 शिव मंदिर इलाके में स्थित बिनोध कुमार अग्रवाला (कालिया ) के राइस मिल का दीवार अचानक टूट पास के घर मे गिरा जिससे घर पूरी तरह है टूट गया और घर मे साहेब हुसैन (49) ओर इनकी पत्नी ज्यादा खातून (40) घर के नीचे दब गए । इस घटना की जानकारी मिलते ही फकिराग्राम पुलिश का एक दल और फकिराग्राम म्युनिसिपल बोर्ड के चैयरमेन सुरेन्द्र कुमार शर्मा घटना स्थल में पहुच गए वही गाव वालो की मदद से साहेब हुसैन (49) ओर इनकी पत्नी ज्यादा खातून (40) रेकसु कर के घर से बाहर निकाला गया । साथ ही दोनों को कोकराझार आरएनबी सिबिल हस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । पत्रकारों से साक्षत्कार में साहेब हुसैन  बताया कि कई बार बिनोध कुमार अग्रवाला (कालिया) को तिवार डेमेज की बात बताया गया था साथ ही दीवार मरम्मत किये जाने का अनुरोध किया गया था लेकिन बिनोध कुमार अग्रवाला (कालिया) ने दीवार मरम्मत नही किया जिसका नतीजा हुवा की हमारा घर टूट गया और घर का सारा सामान बर्बाद हो गया और घर के दो व्यक्ति आज हस्पताल में चिकिताधिन है । वही इनके बेटा ईमरान हुसैन ने बताया कि हमे माता पिता का सही तरीके से इलाज होना चाहिए और हमारा घर जो टूट गया यह बनाये जाने की मांग किया है वही प्रतेशदरसी नूरुद्दीन खान ने बताया कि दीवार डेमेज को लेकर कई केई बार बिनोध कुमार अग्रवाला (कालिया ) को बोला गया था । लेकिन इन्होंने अपनी दीवार की मरम्मत नही कराया जिस के चलते इतना बड़ा घटना आज हो गया है ।।

गोपाल प्रसाद

कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल