फॉलो करें

काकोपथार में विश्व पुस्तक दिवस पर पांच सम्मानित   

105 Views

दुमदुमा 26अप्रैल‌ प्रेरणा भारती: तिनसुकिया जिला के काकोपथार द- पथार गांव के ज्ञान अध्ययन केंद्र तथा सार्वजनिक पुस्तकालय के सौजन्य से रविवार को विश्व पुस्तक दिवस का पालन करने सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर गांव के लाचित बरफूकन प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में एक विशेष समारोह का आयोजन कर समारोह में वरिष्ठ लोगों को बिहूवान भेंट कर आशीर्वाद ग्रहण करने एवं  पांच विशिष्ट व्यक्तियों का अभिनंदन भी किया गया ।  सामाजिक जीवन में विभिन्न योगदानों के लिए विभिन्न क्षेत्रों  के पांच व्यक्तियों को सम्मानित करते हुए उनके स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई। प्रायः पैंतीस वर्षों से लगातार एक पत्रकार के रुप में अपनी सेवा प्रदान करने के लिए तिनसुकिया जिला के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवक दिनेश गोयल सहित शिक्षक एवं समाज सेवक तपन शर्मा, वन कर्मचारी एवं समाज सेवक कृष्णकांत गोगोई, काकोपथार थाना प्रभारी नवीन चेतिया  तथा समाज सेवक अमित गोगोई को ताई आहोम गामोच्छा तथा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सभी सम्मानित व्यक्तियों ने समारोह को संबोधित करते हुए अध्ययन केन्द्र एवं पुस्तकालय की उन्नति कि कामना करते हुए बच्चों को संस्कारित शिक्षा प्रदान करने की बात पर जोर दिया गया। समारोह के अवसर पर छात्रों ने जातीय परिधान धारण कर बिहु नृत्य किया एवं परंपरागत रूप से वरिष्ठ लोगों को हराई भेंट कर आशीर्वाद ग्रहण किया गया । मालूम हो कि उक्त पुस्तकालय काकोपथार के पत्रकार मिंटू गोगोई द्वारा अपने अथक प्रयास से शुरू किया गया है । दो माह पूर्व एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन कर बच्चों को ज्ञान अर्जन के प्रति आकर्षित करने एवं बचपन से ही पुस्तक और समाचार पढ़ने की आदत डालने के उद्देश्य से उक्त केन्द्र की स्थापना की गई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल