फॉलो करें

#Politics: महाराष्ट्र में सियासी चाय के प्याले में तूफान! कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

125 Views

अभिमनोज. शिवसेना उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत कहना हैं कि- महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार का डेथ वारंट जारी हो चुका है, यह सरकार अगले 15-20 दिनों में गिर जाएगी?
दरअसल, महाराष्ट्र में उद्धव सरकार गिरने के मामले में उद्धव गुट, शिंदे गुट और राज्यपाल की ओर से दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है, सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षतावाली पांच जजों की बेंच का फैसला कुछ ही दिनों में आ सकता है, लिहाजा सब की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं.
उधर, खबर है कि…. महाराष्ट्र में सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है, कहा जा रहा है कि- महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की विदाई हो सकती है?
मजेदार बात यह है कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस समर्थकों ने पोस्टर लगाए दिए कि- सीएम फडणवीस को होना चाहिए, तो एनसीपी नेता अजित पवार को भावी सीएम बताने वाले पोस्टर भी दिखे, ऐसे में सवाल जायज है कि- अगर महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की विदाई होती है, तो क्या होगा?
इस पर बाकायदा सर्वे भी आ गया है कि- महाराष्ट्र में शिंदे की छुट्टी होती है तो क्या होना चाहिए?
सर्वे की मानें तो, लोगों के जवाब हैं….
चुनाव का विकल्प- 32 प्रतिशत
अघाड़ी फिर सरकार बनाए- 19 प्रतिशत
बीजेपी-उद्धव हाथ मिलाए- 19 प्रतिशत
बीजेपी-एनसीपी हाथ मिलाए- 12 प्रतिशत
पता नहीं- 18 प्रतिशत
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे में 19 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी को उद्धव ठाकरे के साथ हाथ मिला लेना चाहिए, बोले तो…. राजनीतिक रंजिश भुलाकर पुराने दोस्तों को फिर नई शुरुआत करनी चाहिए, 12 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी और शरद पवार की पार्टी को साथ आ जाना चाहिए और मिलकर सरकार बनानी चाहिए, 19 प्रतिशत लोग चाहते है कि फिर से एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना सरकार बनाए?
पर…. इन सब पर भारी 32 प्रतिशत लोगों की राय है कि- चुनाव का विकल्प ठीक रहेगा, ताकि जनता का असली मूड पता चल सके!
खैर, महाराष्ट्र में राजनीतिक उठा-पटक के बाद सियासी उंट किस करवट बैठेगा, यह कोई नहीं जानता है, इसलिए कर्नाटक चुनाव के पहले इस महानाटक का आनंद लें?

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल