412 Views
राज्य स्तरीय हॉकी खिलाड़ी संजीत पांडे और रणजी क्रिकेट प्लेयर राहुल सिंह सहित नौ खिलाड़ियों को का झाड़ जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष रुप से सम्मान प्रदान किया। अन्य सात खिलाड़ियों में दिलीप नंदी महान खिलाड़ियों के प्रतीक, अभिषेक ठाकुर रणजी क्रिकेट प्लेयर, संदीप कुमार सिन्हा फुटबॉल खिलाड़ी, श्रीमती इशिता नाथ महिला हॉकी खिलाड़ी, शुभम घोष जैवलिन थ्रो चैंपियन, श्रीमती झूमा दास महिला कबड्डी खिलाड़ी तथा चंदन देव योग चैंपियन शामिल थे। इस अवसर पर असम सरकार के वरिष्ठ मंत्री परिमल शुक्लवैद, जिलाधिकारी श्रीमती कीर्ति जोली, एपीडीसीएल के चेयरमैन नित्यभूषण दे, पुलिस उपमहानिरीक्षक दिलीप कुमार देव तथा जिला पुलिस अधीक्षक भंवर लाल मीणा आदि उपस्थित थे। सभी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।