106 Views

होजाई, २७ अप्रैल, २०२३:पवित्र अक्षय तृतीया के दिन, काशी एवं सरस्वती देवी के निवास, होजाई के शंकरदेव नगर में एक दिवसीय भगवान सत नारायण की पूजा धूमधाम और धार्मिक रीति-रिवाज से किया गया । पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा पूजा की संपूर्ण पक्रिया को संपन्न किया गया। पूजा संपन्न होने के बाद आमंत्रित अतिथि सहित शंकरदेव नगर के लोगों को भगवान नारायण का भोग के प्रसाद को बाटा गया। इस दौरान सभी लोग आनंद के साथ प्रसाद ग्रहण किया ।





















