फॉलो करें

गृहमंत्री पर कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत, अमित शाह ने कहा था इनकी सरकार आई तो साम्प्रदायिक दंगे होगें

116 Views

बेंगलुरु. कर्नाटक में एक रैली के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में साम्प्रदायिक दंगे होगें. इस बयान के बाद कांग्रेस ने आज अमित शाह के खिलाफ बेंगलुरु में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में अमित शाह पर भड़काऊ बयान देने, नफरत फैलाने व विपक्ष की छवि बिगाडऩे का आरोप लगाया गया है.

कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ परमेश्वर व कांग्रेस कर्नाटक अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु के हाई ग्रांउड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें अमित शाह के अलावा दूसरे भाजपा नेताओं व विजयपुरा की रैली आयोजित करवाने वाले लोगों के नाम भी हैं. डीके शिवकुमार ने कहा कि अमित शाह ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं. हमने इस मामले में चुनाव आयोग में भी शिकायत की है. मल्लिकार्जुन खडग़े ने भी एक जनसभा में शाह के बयान की आलोचना की है. शिकायत में कहा गया है कि अमित शाह का भाषण झूठे बयानों से भरा हुआ था. इसका उद्देश्य झूठे व निराधार आरोप लगाकर कांग्रेस पार्टी की छबि बिगाडऩा था. इससे  अमित शाह रैली में आए लोगों व दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भाषण देखने वाले लोगों के बीच सांप्रदायिक वैमनस्यता का माहौल बनाना चाहते थे. गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं. इसके चलते राज्य में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह व राजनाथ सिंह सहित बड़े भाजपा नेताओं की  रैलियां हो रही हैं. दूसरी ओर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खडग़े भी राज्य में जमकर रैलियां कर रहे हैं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल