
पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में सात नए जज मिले है, जिनकी नियुक्ति का आदेश जारी हो गए. इसके साथ ही हाईकोर्ट में पदस्थ जजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. वहीं जजों के स्वीकृत पद 53 है जिसके चलते अभी भी 17 जजों की कमी है.
भारत सरकार के विधि एवं न्यायिक विभाग ने उच्च न्यायिक सेवा के जिन सात जजों को नियुक्त किया है. डीजे छतरपुर हिरदेश, डीजे ग्वालियर प्रेम नारायण सिंह, डीजे रतलाम अनुराधा शुक्ला, डीजे विदिशा अचल कुमार पालीवाल, डीजे धार अवनींद्र कुमार सिंह, सेक्रेट्री जनरल सुप्रीम कोर्ट संजीव कलगांवकर व रूपेश चंद्र वाष्णेय शामिल हैं. इन माननीय जजों की नियुक्ति के साथ ही हाईकोर्ट में बढ़ रहे प्रकरणों की सुनवाई में बहुत हद तक राहत मिलेगी. गौरतलब है कि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाले हाईकोर्ट कालेजियम ने इन न्यायिक अधिकारियों के नाम सुप्रीम कोर्ट कालेजियम के समक्ष अनुशंसा के लिए भेजे थे. जिस पर विचार करने के बाद पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने नामों को मंजूरी देते हुए हाई कोर्ट जज बनाने की अनुशंसा कर दी थी. इन सातों नामों की फाइल राष्ट्र्रपति के पास गई, जहां से मुहर लगने के साथ ही भारत सरकार के विधि एवं न्यायिक विभाग ने नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया.





















