फॉलो करें

 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधक प्राधिकरण के निर्देश पर लखीमपुर जिले के आपात कालीन बचाव प्रधिकरण

93 Views

लखीमपुर 28 अप्रैल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधक प्राधिकरण के निर्देश पर लखीमपुर जिले के आपात कालीन बचाव प्रधिकरण लखीमपुर के सहयोग से उत्तर लखीमपुर राजस्व चक्र के अंतर्गत 3 नम्बर नो आली कोवर गांव में बाढ़ पानी सजगता शीर्षक एक अभ्यास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में अनेक विभागों के अधिकारियो ने हिस्सा लिया।साथ ही साथ एन डी आर एफ,एस डी आर एफ,सिविल डिफेंस,गृह रक्षा वाहिनी,आर्मी,सीकयुआरटी,आ दा मित्र और स्थानीय लोग सम्मिलित हुए।इस अभ्यास प्रशिक्षण के तहत बाढ़ पानी के समय दुर्गम स्थित में फसे लोगो तक किस तरह मदद पहुचाने  और उन्हें सुरक्षित और स्वास्थ्य रखने और उन्हें उचित चिकित्सा मुहैया कराने का अभ्यास कराया गया।इसके दौरान अमला घर शीर्षक नामक भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में लखीमपुर जिला उपायुक्त सुमित सत्तावन और अति उपायुक्त संजीव दले के तत्वधान में सम्पन्न किया गया।इस अभ्यास शिविर में पर्यवेक्षक के रूप में एनडीआरएफ और सीआरपीएफ के पांच शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल