शंकरी चौधुरी, हाइलाकांदी, 28 अप्रैल:
बराक घाटी के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए गुरुवार को बराक घाटी जर्नलिस्ट एसोसिएशन नामक एक संगठन गठन किया गया हैं।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हारान दे की अध्यक्षता में सिलचर में पत्रकारों की एक सभा आयोजित की गई। इसमें बराक घाटी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की 19 सदस्यीय कार्यकरी कमिटी गठन किया गया। इस कमिटी में अध्यक्ष के रूप में हारान दे को एवं सचिव के रूप में आब्दुल हाई लश्कर को मनोनीत किया गया। इसके अलावा हिमाशीष भट्टाचार्य, स्वर्णाली चौधुर, शतानंद भट्टाचार्य एवं जीएम चौधुर को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया हैं। विजय दास को संयुक्त संपादक, खैरुल आलम मजूमदार को सांगठनिक सचिव, देवदूलाल मालाकार को प्रचार संपादक, संतोष चंद व बापी राय को सांस्कृतिक संपादक एवं राजू दे व शंकरी चौधुरी को सह संपादक के रूप में चुना गया है। इसके अलावा, मिठूलाल चौधुर, अरूप राय, बिप्लब पाल चौधुरी पिंकू रॉय हलदर, ध्रुब ज्योति चक्रवर्ती, माहिम उद्दीन लस्कर और बिप्लब कार चौधरी – इन सात लोगों को कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में चुना गया है। इस सभा में निर्णय लिया गया कि रेल कर्तृपक्ष से पत्रकारों को रेल यात्रा टिकट की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराने और पत्रकारों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की मांग की जाये।