फॉलो करें

सीकेएनकेएच फाउंडेशन बिहार राज्य समिति का गठन किया गया

50 Views

दिनांक 28 अप्रैल को, चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के प्रथम ज़ोन समिति ( बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल ) के कार्डिनेटर बबलू कुमार जी के अध्यक्षता में एक सभा किया गया। इस सभा में फाउंडेशन के बिहार राज्य समिति का २०२३-२०२४ कमिटी गठन किया गया।‌ जिसमें रणधीर कुमार जी को अध्यक्ष , सिमरन कुमारी जी को उपाध्यक्ष, अजय कुमार जी को महासचिव एवं रतना कुमारी जी कोषाध्यक्ष बनाया गया।

फाउंडेशन के संबंध में विशेष परिचर्चा करते हुए, बबलू कुमार जी ने बताया कि, उन्हें आशा है कि जिस तरह आप सभी अभी तक इस फाउंडेशन मे अपना सेवा देते आए हैं। आगे आप इससे अच्छे तरीके से फाउंडेशन को संचालन करेंगे। मौके पर चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघव चंद्र नाथ जी, संचालक मंडल सचिव राजगुरु जी ने सभी को शुभकामनाएं दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल