

प्रे.स शिलकुड़ी 29 अप्रैल । एनआईटी सिलचर स्थित केंद्रीय विद्यालय में जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय बच्चो के लिए विज्ञान, विविज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी तथा 50वी राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । केंद्रीय विद्यालय एनआईटी शिलचर में क्षेत्रीय स्तर पर हुई प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में तथा क्लुएटर इंचार्ज केंद्रीय विद्यालय सिलचर के प्रिंसिपल अमित वैद्य उपस्थित थे। इस अवसर पर जज के रूप में डॉ. सरोज कुमार विश्वास, प्रो. मौसमी सेन गुप्ता, प्रो. पी. श्रीनिवासन, प्रो. एस एस धर, प्रो. अरुण ज्योति नाथ उपस्थित थे । स्वागत वक्तव्य केंद्रीय विद्यालय एनआईटी सिलचर के प्रिंसिपल प्रबोध दिवाकर पॉल ने दिया । इससे पहले अतिथियों का उत्तरीय और वृक्ष का चारा समर्पण कर स्वागत किया गया , तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया । इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय से जुड़े बच्चों ने सरस्वती वंदना पेश कर मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय सिलचर के प्रिंसिपल अमित वैद्य ने अपना बहुमुल्य विचार प्रस्तुत करते हुए विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी के विषयों पर बारीकी से समझाया । बच्चो को इन विषयों पर अधिक से अधिक पढ़ाई और प्रदर्शनी पर जोर देने के लिए कहा, उन्होंने कहा – विज्ञान , गणित एवं पर्यावरण के विषयों को जानना बहुत जरूरी है , क्योंकि देश तथा समाज का विकाश विज्ञान और गणित से होता है , पर्यावरण को सुरक्षित रखने से समाज का उत्थान होता है , प्रदर्शनी के पश्चात बच्चो को पुरस्कार वितरण किया गया । धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ ।





















