फॉलो करें

अतीक ने खुद ही रची थी हमले की साजिश, ऐसी की थी प्लानिंग

59 Views

प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज में कुख्यात माफिया अतीक अहमद व उसके भाई की पुलिस अभिरक्षा में हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि अतीक अहमद ने पुलिस कस्टडी में स्वयं पर हमला कराने की साजिश रची थी. अतीक स्वयं पर हमले का ड्रामा रच कर सुरक्षा  घेरा और मजबूत कराना चाहता था. इसके लिए अतीक ने अपने करीब फायरिंग व बमबाजी करा कर अपनी सुरक्षा को पुख्ता करवाने की साजिश रची थी. अतीक को लगता था कि हमले का नाटक होने के बाद ना तो कोई दूसरा उसकी हत्या कर पाएगा और ना ही पुलिस एनकाउंटर करेगी.

अतीक अहमद ने अपने खास शूटर गुड्डू मुस्लिम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी. जिसके गुड्डू मुस्लिम ने पूर्वांचल के कुछ बदमाशों से संपर्क कर साजिश के तहत यह तय किया गया कि साबरमती जेल से लाने के दौरान रास्ते या फिर प्रयागराज में किसी जगह पर अतीक अहमद पर हमला किया जाएगा.  हमले में अतीक अहमद को कोई नुकसान नहीं पहुंचना था, इस नाटक के चलते नजदीक से फायरिंग करनी थी.  आसपास बम पटकने थे. इस तरह का नाटक करके यह संदेश देना था कि अतीक अहमद पर उसके विरोधियों ने हमला किया है और उसकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल