फॉलो करें

समाजसेवी मूलचन्द बैद बने जैन समिति के अध्यक्ष नयी कार्यकारिणी गठित की गई

59 Views

सिलचर:- आज दिनांक 30/04/2023 को जैन भवन में समग्र जैन समाज,सिलचर की संस्था *जैन समिति* की वार्षिक साधारण सभा संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद जी जैन ने स्वागत भाषण दिया व समिति के कार्यक्रमों की व्याख्या प्रस्तुत की।

कोषाध्यक्ष श्री झंवर लाल जी पटवा ने आय व्यय का ब्यौरा सदन में रखा जिसे सदन ने सर्व सम्मति से पास किया।

मंत्री श्री मुल चन्द जी बैद ने अपने कार्यकाल के दौरान हुए कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी सदन के सामने रखी,व कार्यकाल के दौरान सभी सदस्यों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

आगामी कार्यकाल के लिए निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ,जिसमें इस प्रकार नए पदाधिकारियों का चयन हुआ:-

*अध्यक्ष:-श्री मुल चन्द जी बैद*

*उपाध्यक्ष:-1)श्री जेठ मल जी मरोटी*

*2)श्री राज कुमार जी बाकलीवाल*

*3)श्री शुभ करण जी सिपानी*

*4)श्री जय कुमार जी बरङिया*

*मंत्री:- श्री विजय कुमार जी सांड*

*सहमंत्री:-1)श्री दिलीप जी बिनायकीया*

*2)श्री तोलाराम जी गुलगुलिया*

*कोषाध्यक्ष:-श्री झंवर लाल जी पटवा*

*बर्तन विभाग:-श्री प्रकाश चन्द जी दफ्तरी*

इसके अलावा 21 नए कार्यकारिणी सदस्यों  के नामों की घोषणा की गई। 

अंत  में नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री मुल चन्द जी बैद व मंत्री श्री विजय कुमार जी सांड ने सभी के सहयोग की अपील करते हुए आज की सभा को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

श्री मोहन लाल जी पटवा द्वारा मंगलपाठ सुनाने के पश्चात आज की सभा संपन्न हुई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल