फॉलो करें

बराक चाय श्रमिक युनियन का का दो दिवसीय अधिवेशन सम्पन्न

63 Views

आज बराक चाय श्रमिक यूनियन के ४० वां पंचबार्षिकी खुला अधिवेशन यूनियन के कार्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ।इस अधिवेशन में नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारी जैसे अध्यक्ष कृपानाथ मालाह, उपाध्यक्ष सिउनारायण राय व राधेश्याम कोईरी,साधारण सम्पादक राजदीप ग्वाला,सही साधारण सम्पादक सनातन मिश्र,रवि नुनिया,खीरोद कर्मकार व विपुल कुर्मी ने शपथ ग्रहण किया।

इस समारोह में सभी मंचासीन लोगों ने वक्तव्य दिया।आय व्यय का हिसाब और सम्पादकीय प्रतिवेदन पाठ किया गया।

साधारण सम्पादक राजदीप ग्वाला ने अपने वक्तव्य में बराक के चाय श्रमिक समाज के स्वाधीनता संग्रामी शहीदों के सम्मान में यूनियन कार्यालय प्रांगण में एक शहीद स्मारक बनाने, महिला हास्टेल बनाने,जमीन, श्रमिकों के हाजिरा, श्रमिक समस्याओं को मुख्यमंत्री के सम्मुख रखने को कहा तथा असम सरकार द्वारा चाय जनगोष्ठी के लिए नौकरी में ३ पर्सेन्ट आरक्षण प्रदान के लिए मुख्यमंत्री हिमन्त विश्वशर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।

अध्यक्ष कृपानाथ मालाह ने असम विश्वविद्यालय के पास स्टुडेन्ट हास्टेल बनाने सहित चाय श्रमिकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु  कदम उठाने की बात की एवं मुख्यमंत्री जी को चाय जनगोष्ठी के हित में काम करने के लिए आभार जताया।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में झुमुर नृत्य और भोजपुरी गीत प्रस्तुत किए गए।

इस समारोह का संचालन बाबुल नारायण कानू, सूरजीत कर्मकार और दुर्गेश कुर्मी ने की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल