138 Views
नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस कीमतों की समीक्षा करती हैं. ताजा खबर यह है कि 1 मई को हुई समीक्षा के बाद 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बड़ी गिरावट की गई है. 1 मई से कमर्शियल सिलेंडर 171.50 रुपए सस्ता हुआ है. हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
राजधानी दिल्ली में 1 मई से कमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपए में मिलेगा. अप्रैल में इसकी कीमत 2028 रुपए प्रति सिलेंडर थी. इसी तरह कोलकाता में 2132 रुपए प्रति सिलेंडर के स्थान पर 1960.50 रुपए रेट रहेगा. वहीं मुंबई में इस सिलेंडर का दाम 1808.50 रुपए हो गया है, जो पिछले महीने कीमत 1980 रुपए था. चेन्नई में 2021.50 रुपए कीमत होगी, जो अप्रैल में 2192.50 रुपए थी.